देहरादून। मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा ने बताया कि लोक सूचना अधिकारियों द्वारा दी गयी सूचनाओं से आवेदनकर्ता संतुष्ट रहे हैं। सूचना के अधिकार अधिनियम की सत्रहवीं वर्षगांठ पर उत्तराखण्ड सूचना आयोग द्वारा प्रथम अपीलांे के निस्तारण की गुणवत्ता में सुधार विषय पर एक परिचर्चा वन विभाग के मंथन सभागार में आयोजित की गयी।
मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा द्वारा प्रदेश में सूचना के अधिकारी अधिनियम की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश मे अधिनियम को लागू होने से सितम्बर 2022 तक 11 लाख 71 हजार से अधिक सूचना आवेदन पत्र तथा एक लाख 16 हजार से अधिक प्रथम अपील प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में आयोग में 53 हजार से अधिक द्वितीय अपील प्राप्त हुई हैं जिससे यह स्पष्ट है कि 90 प्रतिशत मामलों में लोक सूचना अधिकारियों द्वारा दी गयी सूचनाओं से आवेदनकर्ता संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी ओर प्रथम अपील के स्तर से लगभग 42 प्रतिशत आवेदनकर्ता संतुष्ट हुए। प्रथम अपील के निस्तारण के जो आंकडे प्राप्त हुए है उनके आधार पर अभी प्रथम अपीलीय अधिकारियों के स्तर पर और सुधार किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सूचना आयुक्तों द्वारा प्रभावी रूप से कार्य करते हुए जनवरी से सितम्बर 2022 की अवधि में कुल 3164 वादों की सुनवायी करते हुए कुल 2146 वादों का निस्तारण किया गया है। कार्यव्रफम में राज्य सूचना आयुक्त द्वारा प्रथम अपील के निस्तारण के दौरान ध्यान रखने योग्य बातो के सम्बन्ध में उपस्थित अपीलीय अधिकारियों का मार्गदर्शन किया गया।