उधमसिंहनगर। अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत की घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद से ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर फरार था जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी।
बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश सीमा व रुद्रपुर सीमा से लगे डिबडिबा गांव में क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर जयदीप विर्क ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही हिस्ट्रीशीटर जयदीप विर्क फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि जयदीप सिंह विर्क शातिर अपराधी है और वह हाल ही में एक मुकदमे में जमानत पर जेल से छूटकर आया था। जांच में सामने आया है कि बीते सोमवार रात वह नशे में था, और इस बीच उसका अपनी पत्नी मनदीप से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए जयदीप ने तमंचे से मनदीप को तीन गोलियां मार दी थीं। जिसमें से एक गोली सिर में, दूसरी पांव में और तीसरी पेट में लगी थी। मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जयदीप फरार हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि जयदीप ग्राम प्रधान हरपाल की हत्या में भी शामिल रहा है।