देहरादून। विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 के सातवें दिन की शुरुआत ’विरासत साधना’ कार्यक्रम के साथ हुआ। ’विरासत साधना’ कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गया जिसमे हिम ज्योति , दून इंटरनेशनल , होराइजन , एस जी आर आर सहस्त्रधारा , मानव भारती, ओलंपस हाई , फिल फोट , ओक ग्रोव , केंद्रीय विद्यालय आई टी बी पी ,कुल 9 स्कूलों के 18बच्चो ने प्रतिभाग लिया, जिसमे प्रतेक स्कूल से दो बच्चो ने साथ में प्रतिभाग लिया। क्विज का आरंभ पहले क्रॉसवर्ड पजल से हुआ जिसमे सभी आए प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 4 स्कूलों के बच्चों को चुना गया। स्नेहा पंवार और वंश बहुगणा (मानव भारती) ,अभिनव कुमार और प्रणीत बसु (ओक ग्रोव) ,अर्जुन अग्रवाल और आदित्य भारद्वाज (दून इंटरनेशनल) ,स्नेहा चौहान और दिव्यांचिका ममगाई (फिलफोट) आगे के राउंड के लिए चुने गए। क्रॉसवर्ड पजल के बाद चार राउंड निर्धारित किए गए जिसमे पहला राउंड में कुल 8 प्रश्न हर टीम से 2 प्रश्न पूछे गए । जिसमे फिलफोट और मानव भारती 15 अंकों से अव्वल रहे। दूसरा राउंड बज्जर राउंड था जिसमे बच्चो से 12 सवाल पूछें गए जिसमे एक बज्जर दबाने और सही जवाब देने पर 10 अंक , दो बज्जर दबाने पर और सही जवाब देने पर 20 अंक, गलत जवाब पर -5 अंक जिसमें मानव भारती 40 अंक से अव्वल रहे। अगला राउंड रैपिड फायर राउंड रहा जिसमे 24 सवाल पूछे गए। हर एक टीम को चार डेक में से एक डेक चुनना था और 6 सवाल के जवाब एक मिनट देने थे,जिसमे दुबारा मानव भारती 60 अंकों से अव्वल रहा। आखिरी राउंड में 8 सवाल सभी टीम से पूछे गए जिसमे ओक ग्रोव स्कूल के बच्चो ने बाजी मारी । आखिर में पहले स्थान पर ओक ग्रोव , दूसरे स्थान पर मानव भारती , तीसरे स्थान पर दून इंटरनेशनल , चौथे स्थान पर फिलफोट स्कूल रहा। संभी विजेता बच्चो को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट हैंपर से सम्मानित किया गया। कविता बिष्ट द्वारा इस कार्यक्रम को होस्ट किया गया।