देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने सभी नव निर्वाचित पीसीसी सदस्यों का अहवाह्न किया है की 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है, इस चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस के पीसीसी सदस्यों ने भी मतदान कर प्रतिभाग करना है।
माहरा ने सभी पीसीसी सदस्यों से अपेक्षा की है की वह राजीव भवन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक होने वाले इस चुनाव में पहुंच कर मतदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में चुनाव के सफल संचालन हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण द्वारा जी. सी. चन्द्रशेखर सांसद चुनाव अधिकारी, ए. पी. आर. ओ. जयशंकर पाठक एवं मनोज भारद्वाज को नियुक्त किया गया है। करन माहरा ने कहा कि यह चुनाव आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव एवं भविष्य के सभी चुनावों में कांग्रेस की दशा और दिशा को तय करने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है इसलिए उत्तराखंड कांग्रेस के सभी पीसीसी सदस्य इस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए मतदान हेतु उपस्थित रहेंगे।