देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। राजधानी देहरादून और हरिद्वार में छापेमारी की जा रही है। उत्तराखंड के साथ ही कई अन्य राज्यों में भी एनआइए की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
उत्तराखंड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। वहीं यह भी सूचना आ रही है कि कई अन्य राज्यों में भी एनआइए की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। उत्तराखंड के रुड़की के नगला इमरती में एनआइए की टीम आई हुई है। यहां से कुछ दिन पहले आतंकी मुदस्सीर को गिरफ्तार किया गया था। उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने यह गिरफ्तारी की थी। अब आंतकी फंडिंग को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी टेरर फंडिंग करते थे और आंतकवादी संगठनों को भेजते थे। कार्रवाई के दौरान एक युवक को गिरफ्तार करने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गैंगेस्टरों को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।