देहरादून। दून अस्पताल में ईएमओ डा. मुकेश उपाध्याय को इमरजेंसी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना की ओर से उन्हें नामित करने का आदेश किया गया है। अभी तक सर्जरी विभाग के डा. धनंजय डोभाल इमरजेंसी प्रभारी थे, विगत दिनों उन्हें डीएमएस क्लीनिकल बनाया गया था। डा. उपाध्याय अब नोडल होंगे, डा. डोभाल मॉनीटरिंग करते रहेंगे। डा. उपाध्याय कोरोनाकाल में दौरान सक्रिय रहे हैं और इमरजेंसी में उत्कृष्ट कार्य किया।