देहरादून। टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भाजपा के संस्थापक सदस्यों में रहे खेम चंद गुप्ता के निधन पर दुख व्यक्त करते उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ोवाला स्थित उनके आवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी। उन्होंने इस मौके पर स्वर्गीय गुप्ता की धर्मपत्नी उमा गुप्ता एवं पुत्र मयंक गुप्ता को ढांढस बँधाते हुए कहा कि दिवंगत गुप्ता जी हमेशा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के विकास के लिए भी तत्पर रहते थे। उन्होंने एक सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में उल्लेखनीय कार्य किए हैं लिहाजा उनका यूं आकस्मिक चले जाना हम सबके लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।