देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान मंे आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबाल मेमोरियल टूर्नामेंट में मैच खेले गये। बालिका वर्ग के मैच मे हिम ज्योति स्कूल ने श्री गुरु राम राय स्कूल को हरा कर अगले दौर मे प्रवेश किया।
हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर खेले गये मैच मे हिम ज्योति स्कूल ने श्री गुरु राम राय स्कूल को सीधे सेटों मे 2-0 से हराया। दूसरे मैच के बालक वर्ग के मैच मंे एस जी आर आर सहसत्रधारा रोड ने सेंट थामस कॉलेज को 2-0 से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये। इस अवसर स्वाति, ऋचा कोहली, गुरविंदर कौर आदि उपस्थित रहे।