देहरादून। रायपुर थाने में एक युवती ने केस दर्ज कराया है कि एक युवक शादी के बाद भी उसे परेशान कर रहा है। एसओ मनमोहन नेगी ने बताया कि एक युवती ने तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा कि वह डांडा लखोंड सहस्त्रधारा रोड पर रहती है और उसकी दोस्ती राजस्थान के सीकर निवासी मनोज से थी। मनोज की शादी होने के बाद भी वह उसे बार बार ब्लैकमेल कर रहा और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह रहा है एवं जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। रिश्तेदारों, भाई बहनों एवं माता-पिता को भी परेशान कर रहा है। जिससे वह अवसाद एवं मानसिक उत्पीडन की स्थिति में है। शादी करने के लिए कह रहा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।