देहरादून। रायपुर क्षेत्र के किद्दुवाला के एक व्यक्ति ने उनकी 15 साल की बेटी को भगा ले जाने का आरोप एक युवक पर लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया कि तीन नवंबर को अल सुबह ढाई बजे एक संजू नाम का लड़का उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रायपुर एसओ मनमोहन नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी की तलाश की जा रही है।