देहरादून। अनाधिकृत रूप से डेयरी का संचालन करने और खुले में गोबर बहाना डेयरी संचालक को महंगा पड़ गया। नगर निगम ने ‘स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के तहत डीएल रोड पर डेयरी संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए पशु चिकित्साधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास भी मौके पर मौजूद रहे।
टीम में महिपाल, मनीष बरियाल भी शामिल रहे। इधर, मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने के लिए स्वच्छ वार्ड सुदंर दून अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने शहर की स्वच्छता के लिए सभी सहयोग की अपेक्षा की है। कहा कि जो शहर में गंदगी फैलाने का काम करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।