देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पत्रकारों से कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में राज्य की भाजपा सरकार में 20 प्रतिशत कमीशन दिए जाने की हामी भरी है उससे स्पष्ट हो गया है कांग्रेस जो आरोप लगाती रही है, देर से ही सही भाजपा ने इन आरोपों पर मोहर लगा् दी है। धीरेंद्र प्रताप भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने आज पौड़ी कांग्रेस मुख्यालय में स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु की 129वीं जयंती के अवसर पर महान दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर लैंसडाउन का नाम बदलकर कालो डांडा किए जाने को कामना कर के नाम हवाई संस्कृति का अर्थ बताएं और कहा कि भाजपा को गांव का नाम बदलना है तो वहां की जनाकांक्षा को जानने के लिए वहां जनमत संग्रह कराए।
उन्होंने बताया कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नगर नेगी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस ने तय किया कि आज के सांकेतिक शुरुआत के बाद 19 नवंबर को स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर पौड़ी जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सतपुली पौड़ी और श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिले में हो रहे छात्र संघ चुनाव को देखते हुए छात्र नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से इस बाबत अपील की थी।
प्रताप ने इस मौके पर राज्य में बार-बार तबादले किए जाने पर भाजपा सरकार पर तबादलों को उद्योग का दर्जा देने का आरोप लगाया और कहा कि जिसमें पैसे का तालमेल हो रहा है उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने की मांग की पौड़ी में चिन्हित्करण प्रक्रिया को जल्द पूरा किए जाने की मांग की।
उन्होंने गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत ना किए जाने को नींद नहीं बताया और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के विरुद्ध बताया इस मौके पर कोटद्वार की मशहूर राज्य अधिकारी कमला शाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने उन्हें आंदोलन का मूर्धन्य हस्ताक्षर बताया। कांग्रेस अध्यक्ष विनोद नेगी की अध्यक्षता में संपन्न स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू जयंती समारोह में अन्य लोगों के अलावा सर शिव प्रसाद रतूड़ी युद्धवीर सिंह रावत मनमोहन सिंह हरमिंदर सिंह बिष्ट कमला रावत गणेश थपलियाल नवल किशोर अनिल कुमार विनोद बिष्ट हेमंत ,मोहन बिष्ट ,मनोहर कुशवाह मनोहर लक्ष्मण सिंह उपेंद्र रावत जितेंद्र गॉड हरेंद्र बाबा मनोधर प्रसाद अनेक लोगों ने भाग लिया और जवाहरलाल नेहरू को आधुनिक भारत का महान निर्माता बताया।