देहरादून। सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने होली के दिन अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। भाजपा ने महेश जीना को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने गंगा पंचोली को अपना प्रत्याशी घोषित किया। महेश जीना दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं।
सल्ट सीट भाजपा के ही खाते में थी और यहां से सुरेंद्र सिंह जीना विधायक थे। बीमारी के चलते उनकी मौत होने से ये सीट खाली चल रही है। भाजपा जहां अपने दबदबे वाली इस सीट पर फिर से काबिज होना चाहती है, वहीं कांग्रेस इस सीट को किसी भी तरह अपनी झोली में डालना चाहती है। सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव होगा। इस सीट से गंगा 2017 में भी कांग्रेस की प्रत्याशी थी। उन्होंने भाजपा प्रतयाशी को कड़ी टक्कर दी थी और केवल करीब 3000 वोटों के अंतर से चुनाव हारीं थीं। सुरेंद्र जीना को तब 21,581 वोट मिले थे, जबकि गंगा पंचोली ने 18671 वोट लिए थे। वह 2904 वोटों से चुनाव हार गई थीं। उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा के मतदाता ग्लव्स पहनकर वोटिंग करेंगे। पहली बार ऐसा होगा कि चुनाव में मतदाताओं को वोटिंग और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से पहले हाथों में दस्ताने पहनने होंगे। निर्वाचन आयोग ने यह प्रावधान कोविड-19 महामारी के संक्रमण से रोकथाम करने के उद्देश्य से किया है। विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के असामयिक निधन से खाली हुई सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है जो 30 मार्च तक चलेगी। 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। भाजपा के सल्ट उप चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशी महेश जीना के नामांकन के अवसर पर भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने बताया कि इस मौके पर नामांकन स्थल भिकियासैंण में प्रातः 10-30 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंन्त्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंन्त्री सल्ट चुनाव के प्रभारी सुरेश भट्ट यशपाल आर्य जी डॉ धन सिंह रावत, अजय भट्ट, अजय टम्टा मौजूद रहेंगे। नामांकन के पश्चात 1 बजे प्रातः स्याल्दे छ्यानी बगड़ में विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।