देहरादून। शनिवार सुबह दिल्ली से बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार गूलर पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार दंपती और उनका तीन साल का पुत्र घायल हो गया। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची एसडीआरएफ की टीम ने सभी घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
वही बीते रोज चमोली जनपद के जोशीमठ ब्घ्लाक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। एक टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गभीर घायल हो गए थे। वहीं, दो लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई थी।