देहरादून । उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसी लायंस ने यूपीसी टाइगर्स को 105 रनों से करारी शिकस्त दी। जबकि दूसरे मैच में यूपीसी पैंथर्स ने लेपर्ड को एक रन से हराया। लायंस व पैंथर्स ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पुलिस लाइंस मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला मैच यूपीसी लायंस व टाइगर्स के बीच खेला गया। लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किशोर रावत 51, योगेश सेमवाल 36 व संजय घिल्डियाल 31 के दम पर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 193 रन बनाए। टाइगर्स के लिए मनोज ज्याड़ा ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर्स की टीम कमजोर बल्लेबाजी के चलते 19.2 ओवर में 89 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले को 105 रनों के बड़े अंतर से हार गई। दूसरा मैच पैंथर्स और लेपर्ड के बीच खेला गया। दस खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी पेंथर्स ने पहले खेलते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। टीम के लिए अनिल डोगरा ने सर्वाधिक 22, अंबुज ने 13, मनवर ने 12 रन बनाए। लेपर्ड के लिए सोहन परमार ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेपर्ड की टीम को पेंथर्स के गेंदबाजों ने खूब छकाया। जिस कारण मैच अंतिम गेंद तक खिंचा। पेंथर्स टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और मुकाबले को एक रन से हार गई। टीम के लिए सुरेंद्र डसीला ने 18 व विजय मिश्रा ने नाबाद 14 रन बनाए। पेंथर्स के लिए अनिल डोगरा ने तीन, साकेत व सुमन सेमवाल ने दो-दो विकेट झटके।