हल्द्वानी। एक अधेड़ नेे होटल में कमरा लेकर खुदकुशी कर ली। मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। होटल में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना घर वालों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केमू बस स्टेशन के पास एक होटल में रविवार की दोपहर सेमलखेत चंपावत निवासी 59 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र खुशाल सिंह ने कमरा लिया था। देर शाम वह कमरे से बाहर निकले और बाजार में खाना खाने के लिए चले गए थे। रात को करीब 9.30 बजे वह वापस आए। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो कर्मचारियों ने जाकर देखा।अधेड़ का शव बेड पर पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर कोतवाल हरेंद्र चैधरी व एसएसआई विजय कोतवाल हरीश चैधरी ने बताया कि कमरे से नुमान की शीशी बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मौत आत्महत्या प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजनों के हल्द्वानी पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। हल्द्वानी आने का कारण क्या रहा यह बात भी स्वजनों के पहुंचने पर ही पता चलेगी।मेहता मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर स्वजनों से संपर्क किया।