हरिद्वार। चोरो ने ज्वालापुर क्षेत्र में एक आढ़ती के घर से लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ली। इतना ही नही चोर बच्चों की गुल्लक भी तोड़कर साथ ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सराय क्षेत्र की गायत्री विहार कालोनी में सब्जी मंडी के आढ़ती गफ्फार मंसूरी का घर है। रविवार को वह परिवार के साथ रिश्तेदार के घर गए थे। सोमवार सुबह जब वापस लौटे तब घर के मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर पहुंचने पर अन्य दरवाजों के ताले टूटे मिले। घर के अंदर पहुंचने पर देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को जानकारी दी कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व एक लाख की रकम गायब है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।