देहरादून। भाजपा ने राज्य मे एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र हो रहे विस्तार को राज्य के विकास मे मील का पत्थर बताया। एयर कनेक्टिविटी से राज्य मे अवसरों के द्वार खुलेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उङान 5.0 के टेंडर में चिन्यालीसौङ व गौचर से छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाओं को शामिल करने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि फ्लाई बिग द्वारा 31 जनवरी 2023 से इसका संचालन शुरू होने से पिथौरागढ़- पंततनगर, पंततनगर- पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-हिंडन, हिंडन-पिथौरागढ़,पिथौरागढ़-देहरादून, देहरादून-पिथौरागढ़ रूट पर फिक्सड विंग सेवाएं फ्लाई बिग द्वारा संचालित की जाएगी। उन्होंने इस पर भी प्रसन्नता जताई कि केंद्र के सहयोग और सीएम धामी के विशेष प्रयास से पंततनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 9 नवम्बर 2022 को ओएलएस सर्वे किया गया।अब इसका चार्ट बनाया जा रहा है। प्रि-फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विस्तारीकरण के की दिशा मे कार्य चल रहा है।
राज्य मे एयर कनेक्टीवीटी बढ़ने से आम लोगों को लाभ होगा तो वहीं व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ने से रोजगार के अवसर अधिक सृजित होंगे।
चौहान ने कहा कि राज्य मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व मे राज्य मे सड़को का जाल सहित रेलवे और एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है। निश्चित रूप से उत्राखंड 2025 मे देश के अग्रणी राज्य की दिशा मे अग्रसर है और राज्य विकास की दिशा मे ऐतिहासिक रूप से आगे बढ़ रहा है।