हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं राजभवन के बाहर अनशन पर बैठे परवादून कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र रमोला और युवा न्याय संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने रोष जताते हुए कहा कि प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार बेटियों को न्याय नहीं दे रही। विधानसभा सत्र में सीबीआई जांच की मांग विपक्ष द्वारा की गई लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।
अंकिता भंडारी मामले में जो भी आवाज उठाता है उसे सरकार गिरफ्तार कर रही। सरकार का रवैया जनता के साथ अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 51 दिनों से ऋषिकेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला जनता के साथ धरना दे रहे थे और आज उन्हे राजभवन के बाहर से गिरफ्तार किया गया। विपक्ष और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। किस वीआईपी को सरकार बचा रही है। उसका नाम सामने क्यों नहीं लाने दिया जा रहा है। विधानसभा सत्र में भी विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता और एक सप्ताह चलने वाले सत्र को दो दिन में समाप्त किया जा रहा। सरकार के मंत्री विपक्ष के सवालों से बच रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले आज बेटियों का शोषण कर रहे। बीजेपी सरकार में महिलाएं, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा।