देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने जोशीमठ निवासी दिवंगत विपिन रावत के परिजनों से महंत इंद्रेश अस्पताल में मुलाकात कर सांत्वना दी। इस मौके पर उन्होंने परिजनों की शिकायत पर तुरंत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर घटना में आपराधिक लापरवाही करने वाले चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही का अनुरोध किया।
श्री भट्ट द्वारा दुखद घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद सीएम धामी ने आरोपी चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । पटेल नगर स्थित अस्पताल में परिजनों से मुलाकात में उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।