लोहाघाट। लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक के एक गांव में रिश्ते के ताऊ द्वारा नाबालिग दिव्यांग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। राजस्व पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया। राजस्व पुलिस ने पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।
65 वर्षीय आरोपी बुजुर्ग इस घिनौनी हरकत से परिजनों में आक्रोश है। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि पीड़ित किशोरी की माँ की ओर से दुष्कर्म की तहरीर दी गई है। आरोपी अभी फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए टीम जुटी है।