रुड़की। रुड़की के शेरपुर बेला गांव में जमीनी मामले में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने दोनों ग्राम प्रधानों सहित 26 नामजद व सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस ने माडाबेला गांव के ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ड्रोन से गांव की निगरानी कर रही है। खानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर बेला और माडाबेला गांव के ग्रामीणों में ग्राम सभा की सरकारी भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसमें बुधवार को शेरपुर बेला गांव में दोनों गांव के ग्रामीणों की बैठक हो रही थी।
विवाद की संभावना देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों ने पहले हाथापाई फिर सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ और पथराव किया था। जिससे बवाल हो गया था और पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी। एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली। साथ ही कई थानों व कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद मामला शांत हुआ था। पुलिस के अनुसार मामले में माडाबेला ग्राम प्रधान सोहनवीर, शेरपुर बेला की ग्राम प्रधान वर्षा, शेरपुर बेला गांव के प्रधानपति सुखदेव उर्फ रामदिया, डॅा. बिजेंद्र, सत्यवान, डॉ. सुभाष, सुकेंद्र, डॅा. रफल, सुक्खा, कैलाशो, कल्लन, रकमा, बबलू, साहब सिंह, बलजीत, काला, मंगलू, रामकुमार, वकील, तारा, देवकुमार, शोभाराम, सतपाल, काला, गुर्जन, सोनू और सौ से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। माडाबेला के ग्राम प्रधान सोहनवीर की गिरफ्तारी कर ली गई। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए बृहस्पतिवार को कई संभावित ठिकाने पर दबिश दी गई। लेकिन कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। वहीं, पुलिस लगातार ड्रोन से भी शेरपुर गांव की निगरानी कर रही है।