देहरादून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से 51 निर्धन कन्याओं के विवाह के उपलक्ष्य में सोमवार को विशाल श्री श्याम संकीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज में किया गया। इस मौके पर श्याम जी के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।
समिति की ओर से 51 निर्धन कन्याओं की शादी की खुशी में ये आयोजन विशेष तौर पर रखा गया था। श्री श्याम संकीर्तन में बरेली की अंजली द्विवेदी, जयपुर के आयुष सोमानी और सेलाकुई के उदित अनुभव नारायण ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों के माध्यम से इन भजन गायकों ने श्री श्याम जी की महिमा का सुंदर बखान किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि अगले साल १०८ निर्धन कन्याओं के विवाह का संकल्प समिति ने लिया है। इस मौके पर मनोज खंडेलवाल,चंद्रेश अरोड़ा,श्रवण वर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,पंकज गुप्ता,उमाशंकर,रामपाल धीमान,सचिन गुप्ता,सौरव गुप्ता,प्रियम छेत्री,अशोक नागपाल,ममता गर्ग,रश्मि अरोड़ा,कविता खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।