देहरादून। नववर्ष मनाने आ रहे पर्यटकों की सुविधा के लिए शराब की दुकानें और ठेके 24 घंटे खोलने के आदेश को लेकर सवाल उठ गए हैं। विवाद बढ़ने पर आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि दो जनवरी तक 24 घंटे सिर्फ बार खोले जा सकेंगे। शराब की दुकानें और ठेकों को खुलने और बंद होने का समय पूर्व निर्धारित ही रहेगा। सचिव आबकारी हरिचंद्र सेमवाल ने कहा, पर्यटन विभाग ने नववर्ष मनाने आ रहे पर्यटकों की सुविधा के लिए दो जनवरी तक होटल, रेस्टोरेंट, चाय की दुकानें और ढाबे 24 घंटे खोलने का फैसला किया।
इसी क्रम में आबकारी विभाग ने भी आदेश जारी किए थे। इसके तहत दो जनवरी तक प्रदेश में स्थित बार लाइसेंसधारियों को भी 24 घंटे बार खुले रखने की छूट दी गई है। स्पष्ट किया कि इसके अलावा राज्य में स्थित देसी, विदेशी और बीयर की सभी फुटकर दुकानों की समय अवधि आबकारी नीति के अनुसार होगी। यानी शराब की दुकानें और ठेके 24 घंटे नहीं खोले जा सकेंगे।
पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, रेस्टोरेंट और बार 24 घंटे खोलने के आदेश को लेकर सियासत भी गरमा गई है। विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए। भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने तंज कसा, काश! सरकार शराब की दुकानें 24 घंटे खुलवाने के बजाय सरकारी अस्पतालों में 12 घंटे डॉक्टर ही उपलब्ध करा देती। रावत ने फेसबुक पर लिखा, उत्तराखंड में 24 घंटे शराब की दुकानें खुली रहेंगी। नए साल के साथ दो जनवरी तक जो जिस समय चाहे, शराब ले ले। एक ओर आप कोरोना के नाम पर हमारी भारत जोड़ो यात्रा पर अंगुली उठाते हैं। वहीं, शराब की दुकानें 24 घंटे खुला रखना आपके लिए विकास का शगल बन जाता है। धन्य हैं। काश! नए साल के उपलक्ष्य में चौबीसों घंटा दारू उपलब्ध करवाने वाली सरकार सरकारी अस्पताल में 12 घंटे डॉक्टर भी मुहैया करवा देती। तंज किया, इसे कहते हैं खेती-बाड़ी चौपट, लहसुन की क्यारी में जोर।