देहरादून। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने बताया की नए साल के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने शरद पवार की सहमति से नई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की। पिछले तीन वर्ष के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल में दल के प्रति कार्यों को देखते हुए सौरभ को राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता नियुक्त करा गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले तीन वर्ष में उत्तराखंड राज्य के ज्वलंत मुद्दे उठा राज्य सरकार को जगाने का प्रयास करा व कोरोना काल में जरूरत मंद लोगों की हर संभव मदद की उसी प्रकार इस नई जिम्मेदारी को नई ऊर्जा व पुनः शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर निभाने की पूर्ण कोशिश होगी। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।