देहरादून। पहाड़ के दर्द को बयां करती गढ़वाली फ़िल्म मेरु गौ का प्रीमियर शो का प्रमोशन पर उक्रांद नेता बीडी रतूड़ी, विजय बौडाई, सुनील ध्यानी, बिजेंद्र रावत द्वारा रिबन काट कर आज उद्घाटन किया गया। मेरु गौ जिसमें की फिल्माकन पहाड़ के दर्द को बयां करती हैं जिसमें आज भी पहाड़ मूलभूत सुविधाओं के अभाव को दर्शाया गया हैं। राज्य की मांग का औचित्य तथा राज्य की राजधानी गैरसैण की प्रासंगिकता को उल्लेख किया गया हैं। दल पहाड़ी जन मानस को फ़िल्म को बढ़ावा देखने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर समीर मुंडेपी, गणेश काला, अशोक नेगी, देवेंद्र रावत, कमल कांत,किरन रावत,जे एस असवाल, एस डी पंत, मनोज मिश्रा, सागर पंवार आदि रहे।