हरिद्वार। शहर में दिसंबर माह में लागू हुए ई-रिक्शा संचालन के लिए कलर कोड रूट प्लान का दायरा बढ़ाये जाने पर रिक्शा चालकों ने पूर्व विधायक संजय गुप्ता का आभार जताकर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का भी आभार जताया। इसके साथ ही बैठक आयोजित कर चालकों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। शुक्रवार को ई-रिक्शा चालकों ने कनखल स्थित कार्यालय पर पहुंचकर संरक्षक पूर्व विधायक संजय गुप्ता और ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत कर आभार जताया। ई-रिक्शा चालक चरण सिंह राठौर ने स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा चालकों के लिए कलर कोड रूट निर्धारित किए गए थे। जिसको लेकर पंचपुरी ई-रिक्शा महासंघ के महासचिव एवं ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल शुरू से ही विरोध में उतर गए थे। जिसमें संरक्षक संजय गुप्ता ने भरपूर समर्थन दिया। उनकी लड़ाई की बदौलत ही आज ई-रिक्शा के रूट प्लान का दायरा बढ़ाया गया है। वतन कुमार झा और प्रीतम राजपूत ने कहा कि संरक्षक पूर्व विधायक संजय गुप्ता एवं खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने जिस तरह से ई-रिक्शा चालकों के हक की लड़ाई को लड़ा है वह बेहद ही सराहनीय है। चालकों की समस्याओं को उन्होंने मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने ई-रिक्शा रूट का दायरा बढ़ाने का कार्य किया है। इन दोनों लोगों के संघर्ष के कारण ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मांगों को जायज ठहराते हुए ई-रिक्शा चालकों की समस्या का समाधान किया है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा से ऑटो और ई-रिक्शा के चालकों की समस्याओं को लेकर गंभीर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने समस्या सुनते ही तत्काल अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए संजय गुप्ता ने कहा कि रिक्शा चालकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। आगे भी अगर कोई ऐसी जरूरत पड़ती है तो उनके हक में आवाज बुलंद की जाएगी। ई-रिक्शा खाटू श्याम परिवार के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि कलर को रूट प्लान जारी होने से रिक्शा चालकों के सामने तमाम तरह की दिक्कतें खड़ी हो गई थी। गरीब ई-रिक्शा चालकों के हक में लड़ाई लड़नी जरूरी थी। उन्होंने कहा कि आगे भी हर स्तर पर रिक्शा चालकों के लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन के रूट का दायरा बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया। इस दौरान त्रिभुवन पांडे, अभिषेक पंडित, भानु प्रताप, प्रीतम राजपूत, अरुण कुमार, अमित चौधरी, विजेंद्र, जोनी कुमार, पुनीत, आरिफ, अनिल कुमार, संतोष पंत, अर्जुन पाल, विकास कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, आरिफ, अमरपाल, राकेश, मनीष, राज नारायण, सागर कुमार, मोहित, दीपक, ऋषभ, अभिषेक, गौतम सहित बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे।