हरिद्वार। बजरंग दल के जिला सह गोरक्षा प्रमुख अमित मुल्तानिया ने शहर में दौड़ रहे पुराने ऑटो, स्कूटर व मोटरसाइकिल लगे अवैध जुगाड़ वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कहा कि यह वहान हाईवे और शहर के अंदर मौत बनकर दौड़ रहे हैं। इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाना बेहद जरूरी।
अमित मुल्तानिया ने सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर जुगाड़ वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। अमित मुल्तानिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सड़क सुरक्षा व आम जनमानस की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि आम जनता को रोड पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। सड़क पर वाहन चलाने के लिए वाहन का इंश्योरेंस, प्रदूषण और वाहन चलाने वाले चालक को लाइसेंस रखना जरूरी है। जिससे सड़क सुरक्षा व सुरक्षित यातायात चलता रहे और मुख्य मार्ग व हाईवे पर दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में आजकल पुराने ऑटो, स्कूटर और मोटरसाइकिल लगे जुगाड़ वाहन अधिक मात्रा में सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं जिनका ना कोई रजिस्ट्रेशन है। न ही इंश्योरेंस आदि है। लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि हमें जुगाड़ वाहनों पर तत्काल रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। और उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर इन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो बजरंग दल जल्द ही आंदोलन के लिए बाध्य होगा।