देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप की सिफारिश और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद नेगी की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने पौड़ी जनपद में कांग्रेस के 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सफलता हेतु 28 पर्यवेक्षकों और तीन संबंध में उनकी नियुक्ति की घोषणा की है।
यह जानकारी देते हुए पौड़ी जनपद कांग्रेस के पर्यवेक्षक व प्रदेश प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि जनपद के 13 विकास खंडों के तीनों विधानसभा में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिए हर विधानसभा में आठ से नौ वरिष्ठ और युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं के ग्रुप को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है इन सभी प्रेरकों को 15 जनवरी से पहले पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र के नगरों उप नगरों और विकास खंड मुख्यालयों में कांग्रेस की बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं धीरेंद्र प्रताप ने बताया इन 28 पर्यवेक्षकों के अलावा पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं सरिता नेगी पूर्व राज्य मंत्री को चौवाटा खान ओडिशा विधानसभा प्रत्याशी रहे नवल किशोर को श्रीनगर विधानसभा और पार्टी के प्रदेश सचिव कविंद्र ईषटवाल को पौड़ी का समन्वयक बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी अपने कार्यक्रमों के प्रति गंभीर है और भारत छोड़ो यात्रा की सफलता के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को भी गांव-गांव तक पहुंचाए जाने के लिए कटिबद्ध है उन्होंने कहा जब पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी 3रू30 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर देश में चेतना जगाने का काम कर रहे हैं ऐसे में पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए त्याग और निष्ठा के नए प्रतिमान स्थापित करने होंगे जिससे जन विश्वास भी हासिल होगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की पांचों लोकसभा सीट जीतने में सफल होगी।