चम्पावत। समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न स्थानों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,समाज कल्याण सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह शिविर विभिन्न स्थानों में लगाए जाएंगे जिसमें 18 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज रमक, 25 जनवरी को रामलीला मैदान तामली, 28 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज दिगाली चैड़, 1 फरवरी को रामलीला मैदान मूलाकोट पार्टी, 4 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज दुबचोड़ा, 8 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज चैमेल,10 फरवरी पंचायत घर ज्ञानखेड़, 15 फरवरी को आयुर्वेदिक चिकित्सालय चैड़ाकोट में आयोजित किया जाएंगे। जिलाधिकारी ने सम्बंधित आम जन से आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है।