देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्रेमनगर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मंगलवार को समय करीब 2.40 बजे 112 के माध्यम से किसी व्यक्ति के ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के पास सडक में एक्सीडेंट से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अन्य लोगों की मदद से 108 के माध्यम से घायल को प्रेमनगर हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां उक्त व्यक्ति को डाक्टर की ओर से मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया। पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना के संबंध में जांच की जा रही है। मृतक की पहचान रितिक (19) पुत्र अजय कुमार निवासी अगरपुर वार्ड नं-9 पोऑ लालगंज थाना लालगंज वैशाली बिहार के रूप में हुई।