हल्द्वानी। भीम आर्मी की गोलछा कंपाउंड स्थित भीम आर्मी जिला कार्यालय में एक सभा संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता जी आर टम्टा ने की। संचालन नफीस अहमद खान ने किया। सभा में मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में आफताब अहमद, बबलू भाई, ललित बहेलिया, मोहम्मद आसिफ, दीपक कश्यप, मोहम्मद उवैस अंसारी, मोहम्मद राशिद रजा, मोहम्मद शाकिर खान, आकाश जायसवाल, तहसीम हुसैन, असलम खान, मोहम्मद अय्यूब, आदि लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भीम आर्मी का मुख्य उद्देश्य है कि शोषित वंचित और पिछड़े हुए समाज के हक और हुकूक की संवैधानिक तरीके से रक्षा करना तथा सरकारों द्वारा संविधान को खत्म किए जाने की साजिश को नाकाम करते हुए संविधान की रक्षा करना है, बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो, इसी लिए भीम आर्मी का गठन किया गया है कि हम सब लोग संगठित होकर समाज में सबसे पिछड़े अंतिम व्यक्ति तक के हकों की लड़ाई लड़ सकें और उसको न्याय दिला सकें। नगर अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि जितने भी साथी आज संगठन से जुड़े हैं उनसे और भीम आर्मी के सभी साथियों से वादा करता हूं कि किसी भी समय मेरी जरूरत हो मैं हर संभव प्रयास करके आपके बीच उपलब्ध रहूंगा। सभा में सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, जी आर टम्टा, सुलेमान मालिक, इशरतउलाह सैफी, हरीश लोधी, विकास कुमार, रितिक कांत, असलम खान आदि मोजूद थे।