रुद्रपुर। कोतवाली सितारगंज पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात को सितारगंज कोतवाली के निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि एसआई कवींद्र शर्मा टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड़ और नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चैकिंग कर रहे। रास्ते में एक संदिग्ध को पुलिस ने ललकारा तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को उसकी तलाशी लेने पर तमंचा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम पता मोहम्मद आरिस पुत्र नवाब हसन गौसिया मस्जिद खटीमा बताया। कोतवाल ने बताया कि उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा। टीम में हेड कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला, दीपक नेगी आदि शामिल थे।