अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में विश्व केंसर दिवस के अवसर पर आम जन में जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल सिंह ने कैंसर के शुरुआती लक्षणों, बचाव, जांच और निदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया में 2020 में 10 मिलियन लोगांे की मृत्यु हुई है। प्रायः 6 में से 1 व्यक्ति में कैंसर के लक्षण पाए गए। उन्होंने महिलाओं में आमतौर पर होने वाले कैंसर के बारे में भी जानकारी दी।
नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस दास गुप्ता ने आंखों के कैंसर,डॉ शशांक त्यागी ने त्वचा के कैंसर के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ दर्शिका रावत,डॉ हिमानी,डॉ यमन वर्मा ,गायत्री अधिकारी, दीपक बहुगुणा, नरेश आगरी,भूपेंद्र,मनीषा आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी के उपरांत चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय आर्य के नेतृत्व में बाल रोग विभाग में भर्ती बच्चो और उनके तीमारदारों को उपहार सामग्री वितरित की गई। चिकित्सा अधीक्षक ने जनजागरूकता हेतु इस तरह की संगोष्ठी को फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू और अल्कोहल के सेवन से कैंसर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। कार्यक्रम का संचालन आई ई सी डिवीजन के हेम बहुगुणा ने किया।