देहरादून। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने, सफाई कर्मचारियों के एक लाख तक के ऋण माफ करने एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल करने सहित कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम धामी ने सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। पूर्व राज्यमंत्री एवं मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में सचिवालय में प्रतिनिधिमंडल की ओर से मुख्यमंत्री धामी को पुष्पगुच्छ एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। मोर्चा की ओर से सौंपे गए मांग पत्र में 27 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री के साथ जो सहमति बनी थी, वह शीघ्र लागू की जाए जिसमें स्वछता सैनिकों के पांच सौ रुपये मानदेय सभी निकायों में लागू करने, स्वच्छता कर्मचारियों का बीमा दो लाख रुपये करने, अस्थाई कर्मचारियों को अटल आयुष्मान एवं स्थाई कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा देने की मांग की। साथ ही संविदा एवं आउटसोर्स से कार्यरत स्वच्छता कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की। इसके अलावा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पुनः गठन एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश राजौरिया, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश सिलेलान, प्रमुख महामंत्री मदन बाल्मीकि, सोनू गहलोत, संयम कुमार आदि थे।