हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्मैक की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से बीती रात एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गश्त पर निकली।
इस बीच वर्कशॉप लाइन के पास संदिग्धावस्था में खड़े दो युवक पुलिस को देखकर सकपका गये और भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में दोनों के पास से 101.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम राजा निवासी अहमद नगर पोस्ट भिटौरा, नईबस्ती बरेली और रविन्द्र कुमार निवासी सराय नईबस्ती बरेली बताए। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़े गये तस्कर उक्त स्मैक को रजा मस्जिद बरेली में रहने वाले आरिफ अली नामक सख्श से खरीद कर लाये हैं और उसे यहां बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे।
बताया कि आगामी त्याहौरी सीजन के कारण स्मैक की मांग अधिक होने पर स्मैक को कम दामों में खरीद कर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफ कमाना था। दोनों से पूछताछ में इस कारोबार से जुड़ी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई गई है। पुलिस ने तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में हीरानगर चैकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कुन्दन कठायत, मनोज कुमार, कांस्टेबल भानू प्रताप, अशोक रावत, अनिल गिरी शामिल रहे।