देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र बादली में सामूहिक विवाह करवाए, जिसमें गरीब हिंदू कन्याओं के अलावा एक मुस्लिम कन्या का विवाह भी कराया गया। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
धीरेंद्र प्रताप ने देवेंद्र यादव के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कन्या विवाह और वह भी गरीब कन्या का विवाह बहुत ही पुण्य का कार्य है और देवेंद्र यादव इस तरह से राजनीति के अलावा समाज में गरीब वर्गों के सहयोग करने में लगे हैं वह अनुकरणीय है। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र के लोग इस विवाह समारोह में उपस्थित रहे। सभी कन्याओं को गहने कपड़े धन और दूल्हे को साइकिल फर्नीचर व अन्य सामान देने के अलावा हिंदू धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह को संपन्न किया गया। जबकि मुस्लिम बेटी का विवाह एक काजी ने संपन्न कराया।