हल्द्वानी। पुलिस ने युवक से मोटर साइकिल और मोबाइल लूटने के तीन आरोपियों को दबोच लिया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। बता दें कि बीते दिवस बद्रीपुरा, तल्ला गोरखपुर निवासी गौरव पांडे पुत्र स्व. नवीन पांडे के साथ मारपीट कर बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए कोतवाल हरेंद्र चैधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने तीन आरोपियों को जंगलात परिसर हीरानगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विराट कपकोटी कपकोटी निवासी तीनपानी बरेली रोड, आराध्या रावत निवासी गली नंबर 2 आदर्श नगर मुखानी व अभय ढ़ैला निवासी न्यू आईटीआई रामपुर रोड बताए हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई बाइक संख्या और मोबाइल बरामद कर लिया है। साथ ही उस मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया गया है जिससे आरोपियों ने मारपीट की वीडियो बनाई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें गौरव पांडे पर आराध्या का मोबाइल फोन चोरी करने का शक था। जिसके चलते उसके साथ मारपीट और लूटपाट की गई। पुलिस ने आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चैधरी के साथ एसएसआई विजय मेहता, महेन्द्र प्रसाद, हीरानगर चैकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पूरन सिंह, ललित नाथ, भगवान सिंह सैलाल शामिल रहे।