उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ के ब्लॉक सभागार में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम रमोला के नेतृत्व में स्व. सुषमा स्वराज अवार्ड कार्यक्रम में जनपद उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ विकास खंड सभागार में 25 बहनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश की उपाध्यक्षा अनु कक्कड़ उपस्थित रही। जिन्होंने महिलाओं में एक नए जोश का संचरण किया तथा महिलाओं को अपने क्षेत्र में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरणा दी।
उन्होंने सुषमा स्वराज कार्यक्रम में स्व. सुषमा स्वराज के जीवन पर विस्तृत जानकारी भी महिलाओं को दी। साथ में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ,राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा स्वराज विद्वान, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, महिला मोर्चा की जिला प्रभारी आशा पैन्यूली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधा गुप्ता, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विमला नौटियाल, ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, पूर्व ब्लाक प्रमुख चिन्यालीसौड़ विजेंद्र सिंह रावत एवं रजनी कोटवाल मंडल अध्यक्ष सोवेंद्र सिंह बिष्ट एवं चैन सिंह महर, जगबीर असवाल, सचिन पवार, मनीष कुकरेती, जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी, जिला मंत्री दुर्गेश सिंलवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज सिलवाल, हेमलता डोभाल, सुमनी राणा, जिला उपाध्यक्ष ललिता सेमवाल, अमिता परमार, सरिता पडियार अन्य उपस्थित रहे।
सम्मानित होने वाली बहनों में कालिंदी से सीमा चैहान मोरी से अनुरूपा सांकरी से रीना रावत नौगांव से लता नौटियाल भारती आनंद, बर्निगाड हेमलता डोभाल, सुषमा वर्मा, अशिता डोभाल, उत्तरकाशी से साधना जोशी, सुमित्रा देवी भागीरथी से अबला पवार, आशिका पवार, ममता रावत, डुण्डा से छब्बी देवी मुक्ता गौड और तनुजा चैहान भटवाड़ी से संपत्ति त्रिपाठी चिन्यालीसौड़ थी विमला रमोला रजनी नेगी चिन्यालीसौड़ ग्रामीण से पुष्पा रावत रीना रमोला सरिता रावत सुमन पवार ब्रह्मखाल से जमनी रावत को सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत सम्मानित किया गया।