रूद्रप्रयाग। यात्रा को सुव्यस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए रुद्रप्रयाग बाजार में जाम की स्थिति न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए गए हैं कि बेलनी पुल का मरम्मत कार्य तत्परता से किया जाए जिससे छोटे वाहनों जिसमें एंबुलेंस एवं टैंपों ट्रैवल का संचालन शुरू किया जा सके।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बेलनी पुल का मरम्मत कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बेलनी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए बेलनी पुल से जो टैंपों ट्रैवल एवं एंबुलेंस की आवाजाही हेतु प्रतिबंधित किया गया था उसे यात्रा के दृष्टिगत 20 सीटर वाहन एवं एंबुलेंस के लिए ही बेलनी पुल से आवाजाही की अनुमति होगी।