देहरादून। विकासनगर के लखनवाला चैक पर बाईक और बस की भिड़त में हो गयी। इस हादसे में दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को सूचना मिली थी। लखनवाला चैक पर एक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे मौके से स्थानीय निवासी 108 के माध्यम से उपचार के लिए लेहमन अस्पताल ले गए है।
मौके पर पहंुची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रोडवेज बस एवं मोटरसाइकिल जिसमें दोनों वाहन सहसपुर से विकासनगर की तरफ जा रहे थे। लखन वाला चैक पर रोडवेज की बस सवारी लेने हेतु रुकी। पीछे से तेज गति मैं मोटरसाइकिल चालक द्वारा नियंत्रण खोकर रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल चालक सचिन पुत्र श्याम सिंह निवासी इस्लामनगर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष और विजय सिंह पुत्र रामपाल निवासी ग्राम निर्माणी जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश,उम्र 20 वर्ष घायल हो गए थे। उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गयी।