नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित होटल से महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव बरामद हुआ था जिसका खुलासा मृतक लडकी के परिजन ने के किया बता दें घटना की जानकारी पुलिस ने बीती रात्रि मृतक लडकी के परिजनों को दी थी बुधवार प्रातः मृतक लडकी इरम की माता जुबेदा खातून छोटी बहन फरहीन और फुपेरा भाई शारिक नैनीताल पहुंचे और जो उन्होंने हत्यारे गुलजार के बारे में पुलिस को बताया तो पुलिस भी सन्न रह गई। उसने बताया कि मृतक युवती इरम का आरोपी गुलजार पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे है। और मृतक इरम अविवाहित थी, फरहीन ने बताया लगभग एक से दो साल पहले वह उसकी बहन मृतक एवं के संपर्क में आया था।
उसने इरम को नौकरी दिलाने के बहाने अपने जाल में फंसाया था और उससे शादी करने का दबाव बना रहा था लेकिन घरवाले कतई राजी नहीं थे जिसको लेकर मृतक इरम के परिजनों ने उसके खिलाफ मुरादाबाद थाने में तहरीर भी दी थी काफी दिनों से वह कंप्रोमाइज का दबाव लोगों को डालकर बना रहा था। उसकी माता भी चाहती थी इरम का उसे कंप्रोमाइज हो जाए और वह उसके जाल से निकल जाए और उसने कंप्रोमाइज के लिए ही बुलाया था लेकिन यह हमें नहीं पता था कि वह इरम को लेकर नैनीताल आ जाएगा और वहां उसकी हत्या कर देगा फिलहाल हत्यारा गुलजार फरार है और जल्दी ही पुलिस की पकड़ में होगा। बता दें कि बीते रोज मंगलवार को होटल के कमरे में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। होटल कर्मियों द्वारा शव होने की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। तत्काल मौके पर थाना अध्यक्ष रोहतास सागर पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले का संज्ञान लिया और महिला के शव को कब्जे में ले लिया साथ ही फारेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया फॉरेंसिक टीम आते ही टीम ने सभी सैंपल लिए पश्चात पुलिस ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेज दिया था। इस दौरान घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित घटनास्थल में पहुंची और उन्होंने बताया महिला के शव की पहचान मुरादाबाद निवासी इरम खान के रूप में हुई है जो बीते सोमवार को अपने पति के साथ नैनीताल घूमने आयी हुई थी जिसका शव मंगलवार को नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक होटल से बरामद किया गया है फिलहाल महिला का पति मौके से फरार है। बता दें मृतक और उसका पति पूर्व में भी कई बार नैनीताल के इसी होटल में घूमने के लिए आया करता थे। दोनों सोमवार देर शाम नैनीताल पहुंचे थे और नैनीताल के तल्लीताल स्थित होटल में कमरा किराए पर लिया था।
मंगलवार अपराह्न एक बजे के बाद महिला का पति अपनी मोटर साईकिल से बाजार की तरफ चला गया जिसके बाद से वह वापस होटल नहीं लौटा। काफी देर तक जब होटल का कमरा नहीं खुला तो शक होने पर होटल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिडकी के रास्ते कमरे में घुसकर दरवाजा खोला तो अंदर चारपाई में महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। होटल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला रहमत नगर गली नम्बर 4 गुलामी रसूल मस्जिद मुरादाबाद निवासी इरम खान (32)ने अपने पति मो. गुलजार है और पुलिस जांच में जुट गई है।