नैनीताल। जिले के भूमि संरक्षण वन प्रभाग के ओखलकाण्डा रेंज के वन पंचायत पुटगाव में मां बाराही जायका स्वायत्त सहकारिता का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता अध्यक्ष कविता नगदली की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर सहकारिता बीओडी व जायका योजना में गठित समूहों के सदस्य तथा पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य शुशिला कुलोरा व सरपंच पोखरी सुमित्रा देवी , सरपंच पुटगाव मुन्नी देवी, ग्राम प्रधान रविशंकर तथा वन विभाग से उप वन क्षेत्राधिकारी कैलाश चन्द्र पाण्डे, वन सचिव, चन्द्र शेखर जोशी व अनिल कुमार जायका परियोजना से एमएस पंकज कुमार ओझा एफ एलसी, अनिल फुलारा, नवल किशोर कोठारी, इन्द्र कुमार, हेम पाठक, सन्तोष कुमार व अखरोट एफ एलसी विरेन्द्र सती द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान बीओडी में रिक्त हो गये सदस्यों का चुनाव किया गया जिसमें पोखरी से रेनू देवी व क्वैदल से किरन देवी को सदस्य पद पर चुना गया व क्रय समिति में प्रेमा देवी व भगवती देवी, लेखा समिति में हेमा देवी व कमला देवी तथा मध्यस्थता समिति में जीवन्ती देवी व हेमा देवी को चुना गया तथा सभी चुने गये सदस्यो को एमएस ओझा द्वारा शपथ दिलाई गयी व सहकारिता की 2022-23 की वार्षिक लेखा व वित्तीय लेन देन का सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, साथ ही 2023 – 24 किये जाने वाले कार्य कलापो की जानकारी दी गयी व वैल्यू चेन के अन्तगर्त कार्य करने पर सहमति बनी। बैठक का संचालन पंकज कुमार ओझ द्वारा किया गया।