रुद्रपुर। खटीमा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने ज्वैलर्स हत्याकांड का कुछ घंटों में खुलासा करने वाली पुलिस टीम के साथ ही एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी को सम्मानित किया।
ज्वैलर्स एसोसिएशन ने खटीमा पुलिस व एसओजी का भी खुलासे के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें कि खटीमा में कुछ दिनों पहले ज्वैलर्स की हत्या हुई थी। हत्याकांड का खुलासा के लिए एसएसपी ने पुलिस व एसओजी को लगाया था और टीम ने खुलासा कर दिया। एसएसपी ने एसोसिएशन से क्षेत्र के किसी चैराहे या तिराहे पर कैमरे लगवाने को कहा। जिस पर ज्वैलर्स एसोसिएशन ने जल्द ही कैमरे लगाने पर सहमति दी।