देहरादून। भाजपा ने प्रदेश मे कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोपों को बेदम और खीज बताया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अब तक जितने आपराधिक मामले संज्ञान मे आये हैं उनकी विधिवत और बिना दबाव के जांच पुलिस ने की और अधिकांश का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा। हर मामले मे गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है।
चौहान ने कहा कि किसी भी मामले का तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये हैं। इसका असर साफ है कि अब पहले की तरह थाना चौकियों मे रिपोर्ट लिखाने को चक्कर नही काटने पड़ते हैं। बिना दबाब के कोई भी बड़ा या छोटा मानक न होकर निष्पक्ष जांच और कार्यवाही हो रही है।