देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य दिनांक 18, 19 एवं 20 जुलाई उत्तराखण्ड के कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य, पूर्व सांसद पी.एल. पूनियां एवं सांसद रजनी पाटिल दिनांक 18 जुलाई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे जहां पर लोकसभा वार समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया है।
मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दिनंाक 18 जुलाई को सर्वप्रथम प्रातः 11ः00 बजे से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ समीक्षा बैठक होगी जिसके उपरान्त संसदीय क्षेत्र के समस्त एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लाक व नगर कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई है। अपराह्न 15ः30 बजे से नैनीताल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ समीक्षा बैठक होगी जिसके उपरांत संसदीय क्षेत्र के समस्त एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लाक व नगर कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक होगी। 19 जुलाई 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ समीक्षा बैठक होगी जिसके उपरान्त संसदीय क्षेत्र के समस्त एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लाक व नगर कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक होगी इसके पश्चात 14ः00 बजे से टिहरी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ समीक्षा बैठक होगी जिसके उपरांत संसदीय क्षेत्र के समस्त एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लाक व नगर कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक तथा सायं 17ः30 बजे से हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ समीक्षा बैठक होगी जिसके उपरान्त संसदीय क्षेत्र के समस्त एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लाक व नगर कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई है। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी दिनांक 20 जुलाई को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट वार्ता करने के उपरान्त 12ः00 बजे से अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे तथा सायं 15ः00 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें।