रुड़की। रुड़की में एक महिला कांवड़िया चलती ट्रेन से नीचे गिरने से घायल हो गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी निशा अपने साथी निहाल के साथ हरिद्वार हर को पौड़ी गंगाजल लेने आयी थी जहाँ से वह गंगाजल लेकर पैदल रुड़की पहुंची थी और उसके बाद रुड़की से ट्रेन मे बैठ कर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। स्टेशन से जब ट्रेन चलने लगी तो उन्हे याद आया कि एक बैग स्टेशन पर छूट गया है।
जिसको उठाने के लिए वह ट्रेन से उतरने लगे और निशा गिर गयी जिसको काफी चोट आयी। जिसकी जानकरी मिलते ही रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायल भोली निशा को एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया जहाँ भोली निशा का उपचार हो रहा है साथ मे उसका साथी निहाल भी मौजूद है।