देहरादून,। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा उप जिला चिकित्सालय विकासनगर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर में कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित उपचार तथा अस्पताल में उपलब्ध इन्सफ्रास्ट्रक्चर और विभिन्न वार्ड का मौके पर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में लेबररूम, निक्कू-पिक्कू वार्ड, वार रूम तथा आक्सीजन स्टोर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई को और बेहतर बनाने और आगामी समय में यदि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करती है तो बच्चों के समुचित उपचार के लिए सुविधाएं बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर में ई-संजीवनी ओपीडी ब्लाॅक, जन औषधि केन्द्र के स्टाॅक, फार्मेसी स्टाॅक के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने उपरान्त जहां पर आक्सीजन प्लांट लगाया जाना है उस स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से सम्बन्धित सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा बच्चों के बैड और उनके उपचार की व्यवस्था को और दुरूस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मध्यनजर सहसपुर में 25 एवं विकासनगर में 50 सेन्टरल आॅक्सीजन सप्लाई शुरू की जाए। उन्होंने चिकित्सालयों में दीर्घकालिक स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बनाये जाने के लिए चल रही कार्यवाही का जायजा लिया तथा चिकित्सालयों में इसके लिए प्राप्त होने वाले उपकरणध्सामग्रियों के संचालन एवं रखरखाव हेतु बनाई जा रही योजना की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एमओआईसी विकासनगर एवं सहसपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालयों में बेहतर सुविधाओं एवं उपचार के लिए जो कार्य योजना बनाई जा रही है, इस पर गम्भीरता से कार्य किया जाए और चिकित्सालय की आवश्यकता के अनुसार किफायती एवं बेहतर उपकरण सामग्री स्थापित की जाए, जिससे उपचार हेतु व्यक्तियों को अनावश्यक ना भटकना पड़े। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग बढाने तथा 45 वर्ष से उपर के आयुवर्ग के लोगोें के टीकाकरण कराए जाने हेतु बेहतर प्लान तैयार करने के लिए एमओआईसी विकासनगर एवं सहसपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।