देहरादून। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए प्लान बनाते हुए ऐसे सभी टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों का 15 जून तक शतप्रतिशत् टीकाकरण पूर्ण कराया जाए। उन्हांेने कहा कि विकासखण्ड चकराता, कालसी क्षेत्र में आॅफलाईन टीकाकरण करवाया जाए तथा टीकाकरण टीम भेजने से पूर्व ही क्षेत्र में टीकारण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक-अधिक से अधिक व्यक्ति अपना टीकारण करवा सकें। उन्होनें जेल, नारी निकेतन किशोरी ग्रह, मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण से छूटे हुए फ्रन्टलाईन वर्कर्स, एवं हैल्थकेयर वर्कर्स को टीकाकरण किए जाने का प्लान बनाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई निजी चिकित्सालयों द्वारा टीकाकरण कार्यों में भारत सरकार की गाईडलाईन का पालन ना करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
इस पर उन्होंनें मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देशित किया निजी चिकित्सालय टीकाकरण कार्यों में भारत सरकार की गाईडलाईन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड चकराता, कालसी विकासनगर, डोईवाला में कम सैम्पलिंग होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित एमओआईसी को निर्देश दिए कि सैम्पल कार्यों में तेजी लाएं तथा सैम्पलिंग हेतु रोस्टरवार प्लान तैयार कर बीडीओ से समन्वय करते हुए सैम्पल टीम भेजने से दो दिन पूर्व सम्बन्धित ग्राम प्रधान को सूचना प्रेषित कर दी जाए, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति अपना सैम्पल करवा सकें। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक सैम्पलिंग होगी कोविड संक्रमण के प्रसार का खतरा उतना ही कम होगा, इसके लिए सैम्पलिंग कार्य में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कई लोग सैम्पलिंग को लेकर मन में संकोच के चलते अपना सैम्पल नहीं करवाते। इसके लिए लोगों को ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूक किया जाए कि सैम्पलिंग से घबराने की आवश्यकता नही है, बल्कि बढ़-चढ़कर सैम्पलिंग करवाएं ताकि यदि किसी में कोई लक्षण है अथवा संक्रमित है तो समय पर उसको दवाइयां देकर सम्बन्धित व्यक्ति की स्वास्थ्य की स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से कोविड-19 संक्रमण की प्रसार की रोकथाम हेतु बताए जा रहे विभिन्न उपायों यथा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालने करने तथा अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने अनुरोध किया यदि किसी व्यक्ति में संक्रमण से सम्बन्धित लक्षण प्रतीत हो रहें है तो वह अपने परिवारजनों से स्वयं को पृथक करते हुए अपनी सैम्पलिंग करवाएं तथा लक्षण वाले एवं सक्रमित व्यक्ति सैम्पलिंग के दौरान दी जाने वाली मेडिकल किट का उपयोग करे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों से अनुरोध किया कि जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में रोस्टरवार सैम्पलिंग टीमे भेजी जा रही है, लोग डरे नहीं बल्कि बढचढकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना सैम्पल दें, जिससे कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित कालेश्वर विहार आमवाला तरला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।