देहरादून। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने थालियां बजाकर और कृषि कानूनों की प्रतियां हवा में लहराकर विरोध किया।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने भाजपा प्रदेश कार्यालय से पहले ही आप कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। आम आदमी पार्टी के नेता रविंदर जुगरान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान ने कहा मोदी सरकार पूरी तरह से दमनकारी नीति अपना रही है। उन्होंने कहा केंद्र की सरकार किसानों के भविष्य को चैपट करने के मकसद और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से इन तीन बिलों को लेकर आई है। जुगराण ने कहा जो किसान हमारे अन्नदाता हैं और बीते 6 माह से भी अधिक समय से सड़कों पर उतर कर काले कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसी के चलते आज आप के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के उन जन प्रतिनिधियों को जगाने का काम किया जो कृषि कानूनों पर कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं।